जमशेदपुर, अप्रैल 21 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण बिलासपुर, इतवारी और राउरकेला की ट्रेनों का परिचालन 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी। अभी तीनों को 10 से 24 अप्रैल तक रद्द करने का आदेश है। रेलवे के अनुसार, टाटानगर-राउरकेला मेमू ट्रेन 21 से 26 अप्रैल, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 से 26 अप्रैल और टाटानगर-इतवारी 25 व 26 अप्रैल को नहीं चलेगी। वहीं, हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत 25 अप्रैल को चक्रधरपुर स्टेशन से अपडाउन करेगी। इससे राउरकेला व छत्तीसगढ़ के सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...