प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- एयरलाइंस कंपनियों की ऑपरेशनल समस्याओं का असर लगातार तीसरे दिन प्रयागराज एयरपोर्ट पर देखने को मिला। गुरुवार को इंडिगो की मुंबई, दिल्ली, भुवनेश्वर और हैदराबाद रूट की फ्लाइट घंटों की देरी से पहुंचीं और रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। वहीं एलायंस एयर की बिलासपुर-प्रयागराज-बिलासपुर उड़ान रद्द होने से यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ गईं। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन की लापरवाही और असुविधा को लेकर नाराजगी भी जताई। बताया जा रहा है कि इंडिगो की उड़ानों में देरी की मुख्य वजह नागर विमानन निदेशालय की ओर से लागू किए गए नए एफडीटीएल नियम हैं। इन नए नियमों के तहत पायलटों के कार्य समय, रात्रिकालीन उड़ानों और विश्राम अवधि की पाबंदियों में परिवर्तन किया गया है, जिसके चलते एयरलाइंस को अतिरिक्त पायलटों की जरूरत ...