मुरादाबाद, जुलाई 26 -- बिलारी। बड़ी सोच प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट की सर्व समाज रसोई का शुभारंभ किया गया। शनिवार को नगर के रोडवेज बस स्टैंड निकट बड़ी सोच प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट रजिस्टर्ड सर्व समाज रसोई का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वप्रथम पंडित ओम कृष्ण शास्त्री ने विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ कराकर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार के साथ कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी से रसोई का शुभारंभ कराया। इस दौरान खिचड़ी बांटी गई। ट्रस्ट अध्यक्ष एडवोकेट राजू गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट का मकसद गरीबों की सहायता करना है। राजकुमार कश्यप, सुरेंद्र कुमार चुग, संजय सक्सेना, देवेन्द्र शर्मा, अभिषेक चांदना, संजीव कुमार अग्रवाल, ओमवीर सिंह, तनु अग्रवाल आदि सहित अनेकों मौजूद रहे। फोटो सहित

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...