मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- राजा का सहसपुर स्थित लक्ष्मीजी शुगर मिल के एजीएम की सोमवार शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। एजीएम की मिल परिसर में मशीन पर काम करने के दौरान गिरने से मौत होने की बात सामने आई। गिरने से घायल एजीएम को आनन फानन में इलाज के लिए मुरादाबाद के अस्पताल में लाया गया, जहां सोमवार शाम उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। एजीएम की मौत से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर मिल प्रशासन ने पुलिस को अवगत करा दिया है लेकिन अभी इस मामले में कोई भी कुछ कहने से बच रहा है। मूल रूप से मुरादाबाद के आशियाना मोरा की मिलक के रहने वाले 57 वर्षीय सुनील कुमार भटनागर राजा का सहसपुर स्थितअलक्ष्मी शुगर मिल में एजीएम के पद पर कार्यरत थे। जानकारों ने बताया कि सोमवार दोपहर वह मिल परिसर में मशीन पर काम कर रहे थे कि अचानक नीचे गिर गए। उन...