मुरादाबाद, मई 16 -- मुरादाबाद के बिलारी में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बयान पर सियासी घमासान मच गया है। विभिन्न दलों के नेताओं ने कहा कि सपा नेता के बयान से उनकी सेना के लोगों के प्रति मानसिकता को दर्शाता है। इस तरह के बयान शर्मसार करने वाले हैं इस पर सपा नेता को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद मुलायम सिंह स्मृति उपवन की नींव रखने बिलारी के दिनौरा गांव आए थे। वहां भाषण के दौरान उन्होंने भाजपा पर पाकिस्तान पर विजय का श्रेय लेने का आरोप लगाया साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में शामिल विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति बताई। इस बात की खबर जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से फैली तो सियासी घमासान मच गया। भाजपा नेताओं ने सपा के महासचिव के बयान पर घेरना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस...