पीलीभीत, नवम्बर 13 -- बिलसंडा। श्रीरामलीला मेले में बुधवार को रावण वध लीला का मंचन किया गया। रावण का पुतला दहन होते ही जय श्रीराम के जयकारे लगे। वृन्दावन से आये ब्रज बिहारी आदर्श रामलीला नाट्य मंच के कलाकारों ने दिखाया मेघनाथ फिर महाबली कुम्भकर्ण की मौत के बाद रावण आग बबूला हो जाता है। पातालपुरी से अहिरावण का आह्वान करता है। अहिरावणन अपनी माया से राम लक्ष्मण का हरण कर उन्हें मारने के उद्देश्य से पातालपुरी ले जाता है। हनुमान को इसको पता लग जाता है और वो पातालपुरी में अहिरावण के यज्ञ को विध्वंस कर प्रभु को मुक्त कराते हैं। भीषण युद्ध के दौरान अहिरावण मारा जाता है। अपनी सेना का अंतिम योद्धा मरने के बाद रावण खुद ही युद्ध भूमि में जाने का ऐलान करता है। पत्नी मंदोदरी रावण को बहुत समझातीं हैं लेकिन रावण नहीं मानता। युद्ध के दौरान विभीषण प्रभु रा...