पीलीभीत, अगस्त 11 -- बिलसंडा। परिजनों को बिना बताए घर से रात के वक्त युवती कहीं चली गई। खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता न चलने पर पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पिता ने बताया कि बेटी इंटर तक पढ़ी है। उसके पास एक मोबाइल है जो किसी और का है। 9 अगस्त की रात को बेटी बिना कुछ बताए कहीं चली गईं। एसओ सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...