पीलीभीत, फरवरी 20 -- बिलसंडा, संवाददाता। नगर में साप्ताहिक बंदी दिवस व्यापारी नेताओं के प्रयासों से लगातार चौथे बुधवार को सफल रहा। वैचारिक मतभेद को छोड़ दें व्यापार मंडल के दोनों संगठनों ने बंदी दिवस का पालन किया। नगर में लगातार चौथे बुध को बंदी के बाद दुकानदार और ग्राहक दोनों इसे अपने शेड्यूल में रखकर काम कर रहें हैं। नगर के करीब दो दर्जन से ज्यादा व्यापारी बंदी दिवस के दिन पर प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने निकल गए। तमाम व्यापारियों ने सोशल मीडिया पर प्रशासन व साथी व्यापारियों का आभार जताते हुए लिखा, चलो कम से कम एक दिन घर परिवार और जरूरी काम के लिये तय हुआ। दुकानों पर काम करने वाले मजदूर भी साप्ताहिक बंदी से खुश नजर आ रहें हैं। श्रम इंस्पेक्टर भूरे लाल ने बताया, बिलसंडा के व्यापारी बंदी दिवस को लेकर एकजुटता का संदेश दे रहें हैं प्रशासन का ...