पीलीभीत, जून 7 -- मरौरी ब्लाक क्षेत्र के गांव पिपरिया अगरू, मोहनपुर और भिलैया गॉंवखेड़ा में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती समेत कई जानकारी प्रदान की गई। गांव पिपरिया अगरू में जिला कृषि अधिकारी नरेन्द्र पाल,गांव मोहनपुर और भिलैयागॉंव खेड़ा में उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार की अध्यक्षता में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम आयोजित किए गए। किसानों को फसल बीमा, मृदा परीक्षण, जैविक/प्राकृतिक खेती, कृषि यन्त्रीकरण, सोलर पम्प, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, अनुदान पर मिलने वाले उन्नत बीज व कृषि रक्षा रसायनों आदि के बारे में बताया गया। इफको के प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद वर्मा ने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, नैनो जिंक के प्रयोग के बारे में किसानों को जानकारी दी। कार्यक्रम में फसल बीमा...