हरदोई, दिसम्बर 3 -- बिलग्राम। समग्र मतदाता पुनरीक्षण, निर्वाचन संबंधी कार्यों के अंतर्गत एसआईआर में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों और बीएलओ को एसडीएम एन राम ने सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुल 50 बीएलओ को उनके उत्कृष्ट, समयबद्ध और प्रभावी कार्य के लिए प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तहसील में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने सभी सम्मानित कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रीढ़ है। इसमें ईमानदारी व लगन से काम करने वाले कार्मिक वास्तव में प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर कार्यों में इन कर्मियों ने निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर प्रशासन को मजबूत सहयोग दिया है। एसडीएम ने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी सभी कार्मिक इसी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वह...