मुरादाबाद, जून 11 -- कोतवाली एवं ब्लाक क्षेत्र के गांव शेरपुर पट्टी में मासूम के डूबने को लेकर पूरे गांव ने शोक मनाया और घरों के चूल्हे नहीं जले, वही मासूम को गोद में लेकर सुरेशा देवी के से सभी की आंखें नम हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर पट्टी निवासी भारत सिंह के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पहले भारत सिंह की पत्नी की बीमारी से मौत हुई। इसके बाद भारत सिंह के भाई करतार सिंह की मौत हो गई। करतार सिंह की पत्नी सुरेशा देवी के पास दो बेटे और एक बेटी थी। ऐसे में सुरेशा देवी कहीं दूसरी जगह शादी करती तो तीन बच्चों की जिंदगी के लिए परेशानी खड़ी हो जाती, इसलिए उसने जेठ भारत सिंह के साथ विवाह रचा लिया। भारत सिंह से एकमात्र बच्चा अमित 2 वर्ष था, जिसे बजी पलटने की घटना में सुरेशा देवी नहीं बचा सकी। गोद से छूटकर पानी में गिरा मासूम जब वाप...