दरभंगा, अगस्त 3 -- बिरौल। प्रखंड में मतदाता सूची में संशोधन, नए नाम शामिल करने एवं हटाने संबंधी दावा-आपत्ति की प्रक्रिया के लिए विशेष शिविर शुरू किया गया। शनिवार से शुरू हुआ विशेष शिविर प्रखंड मुख्यालय में एक सितंबर तक चलेगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को होगा। प्रखंड मुख्यालय से मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दिन के शिविर में एक भी मतदाता दावा-आपत्ति करने नहीं पहुंचे। प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित नहीं हो, इसके लिए पंचायत स्तर पर प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। सभी बीएलओ को घर-घर पहुंचकर ऐसे मतदाताओं को चिन्हित कर दावा-आपति फॉर्म कलेक्ट करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...