दरभंगा, दिसम्बर 28 -- कुशेश्वरस्थान प्रखंड मुख्यालय सतीघाट स्थित उच्च विद्यालय खेल मैदान में चल रहे अटल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच रविवार को राजबाग और बिरौल के बीच खेला गया। राजबाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बिरौल की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरौल की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में आठ विकेट पर 152 रन बनाए। इसमें बिट्टू ने 43 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजबाग की टीम 15 ओवरों में 134 रन ही बना सकी। इस प्रकार बिरौल की टीम ने 18 रनों से मैच जीत लिया। विजेता टीम के जफर मैन ऑफ द मैच घोषित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...