दरभंगा, दिसम्बर 20 -- बिरौल। सुपौल बाजार के रामनगर निवासी अमर्त्य कुमार भारद्वाज ने महज 21 वर्ष की उम्र में इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। उनकी यह उपलब्धि इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने किसी बड़े कोचिंग संस्थान में पढ़ाई किए बिना ऑनलाइन माध्यम और आत्म-अध्ययन के बल पर यह मुकाम प्राप्त किया है। अमर्त्य ने घर बैठे अनुशासित दिनचर्या, नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास के साथ तैयारी कर यह साबित किया कि डिजिटल संसाधनों का सही उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए भी नए रास्ते खोल सकता है। उनके पिता अजय कुमार झा के अनुसार अमर्त्य शुरू से ही मेहनती और लक्ष्य के प्रति गंभीर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया। प्रारंभिक शिक्षा दरभंगा और पटना से प्राप्त करने के बाद उन्होंने...