जहानाबाद, अप्रैल 10 -- दोनों पक्ष की ओर से अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के बिरो बीघा गांव में बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और रोड़ेबाजी की घटना के मामले को लेकर दोनों तरफ से दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पक्ष से शीला कुमारी पिता शालिग्राम दास ने 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में उसने उल्लेख किया है कि बुधवार की शाम 6:30 बजे राहुल सिंह ,विकास सिंह सहित तीन लोग घर में घुस गए और छेड़छाड़ करने लगे जब हम लोगों ने विरोध किया तो जाति सूचक गाली गलौज करने लगे। जब मेरी मां बचाने आई तो उसका भी कपड़ा फाड़ दिया हल्ला होने पर मेरा पिता आये तो लाठी से मारकर उसका माथा फोड़ दिया ।उसके बाद कई लोग औ...