चम्पावत, अगस्त 28 -- लोहाघाट। लोहाघाट नगरऔर ग्रामीण क्षेत्रों में बिरुड़ पंचमी धूमधाम से मनाया।यह त्योहार सातूं-आठूं उत्सव की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। जो भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। गुरुवार को लोहाघाट और आसपास के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं ने सात प्रकार के अनाज को पानी में भिगोया। पुरोहित जगदीश कलौनी, मदन कलौनी ने बताया कि पांच या सात प्रकार के अनाज गहत, चना, लोबिया, उड़द, मटर आदि को भिगोकर मंदिर में रखा जाता है। बिरुड़ अंकुरित होने के बाद घी में भूनकर प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। जाख, जिंडी, सुनकुरी, निडिल, खड़नौला, गंगनौला, नसखोला, कोयाटी, खतेड़ा, ईड़ाकोट, भुमलाई, गल्लागांव, नौमाना, भरछाना, खैसकांडे, चनकांडे, नदेड़ा और फोर्ती में बिरुड़ पंचमी मनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...