काशीपुर, मई 19 -- जसपुर। छीपी बिरादरी के नवनिर्वाचित सदर नफीस अहमद ने बिरादरी हित में काम करने की बात कही। सोमवार को हिन्दुस्तान से मुलाकात में उन्होंने बताया कि वह बिरादरी के पास कानूनों को सख्ती से पालन कराएंगे। कहा कि गरीब-अमीर के बीच कोई भेदभाव नहीं होगा। कहा कि उनकी मंशा है कि वह बिरादरी के जिम्मेदार लोगों को साथ लेकर बिरादरी हित में फैसले लेकर लाभ पहुंचाये। उन्होंने बिरादरी के लोगों से अपील की है कि वह उनके कार्यो में उनका साथ निभाएं। 20 जेएसपी 01 नफीस अहमद

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...