औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- अंबा थाना क्षेत्र के बिराज बिगहा गांव में मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों में शोभा कुंवर और उनके पुत्र विपिन पांडेय शामिल हैं। दोनों का प्राथमिक इलाज कुटुंबा रेफरल अस्पताल में किया गया और बेहतर उपचार के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। शोभा कुंवर ने एसपी को आवेदन देकर बताया कि माली थाना क्षेत्र के कर्मा निवासी धीरेंद्र पांडेय और बिराज बिगहा के धीरज पांडे, अमित पांडे, शुभम पांडे, दीपक पांडे, रिशु पांडे, ललन पांडे, रामजडी देवी और सोनी देवी ने उनके व परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी। इस संबंध में थानाध्यक्ष से संपर्क स्थापित नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...