चतरा, जून 24 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के जपुआ में निवास करने वाले आदिम जनजाति बिरहोर बस्ती में मंगलवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बिरहोर परिवारों का ऑन द स्पॉट आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड बनाया गया। छुटे हुए व अहर्ता रखने वाले बिरहोर परिवारों का पेंशन की स्वीकृति दिया गया। जबकि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बिरहोर परिवारों के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव, अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा, प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दिगंबर पांडेय,आंगनबाड़ी सेविका सुनैना देवी के अलाव कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...