लातेहार, जुलाई 17 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने बुधवार को झाबर पंचायत के बिरहोर टोला में पहुंचकर एक दर्जन से अधिक किसानों के बीच बीज का वितरण किया। उन्होंने कहा कि कृषि पशुपालन, सहकारिता विभाग द्वारा बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत बिरहोर परिवार के लोगों के बीच बीज का वितरण किया गया। ताकि वे खेत में अच्छी फसल लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी कर सके। इस योजना के तहत किसान नरेश बिरहोर, कमलेश बिरहोर, बहादुर बिरहोर, मूल्ला देवी, दिनेश बिरहोर, फूलमानी देवी, संपत्ति देवी, दीपक कुमार, सविता बिरहोर, संजय बिरहोर, परमेश्वर बिरहोर, चंद्र बिरहोर को उरद का बीज दिया गया। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रघुनंदन राम, कृषि विभाग के शमीम अंसारी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...