गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- दिलदारनगर। फुल्ली गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में नवरात्रि और दशहरा के अवसर पर सोमवार की रात भव्य बिरहा कार्यक्रम आयोजित हुआ। सुप्रसिद्ध बिरहा गायक धर्मेंद्र सोलंकी ने खाटू श्याम व आल्हा-ऊदल की वीरगाथा सुनाई, वहीं गायिका रजनीगंधा ने सती अनसूया व काग भुसुंडी का प्रसंग प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। कार्यक्रम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। मुख्य अतिथि जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह रहे। आयोजन समिति ने अतिथियों व कलाकारों का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। पूरी रात तक कार्यक्रम में लोगों ने लोककला का भरपूर आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...