भदोही, जनवरी 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के भुसौला गांव में मकर सक्रांति पर्व पर बुधवार को बिरहा दंगल का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में जुटे श्रोताओं ने बिरहा दंगल का खूब आनंद उठाया। समय की गति संग ग्रामीणों की भीड़ भी बढ़ती गई। बिरहा गायकों ने एक से बढ़कर एक संगीत एवं काव्य रचनाओं को सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान आयोजक कन्हैयालाल यादव ने बताया कि मकर सक्रांति पर्व पर प्रत्येक वर्ष बिरहा मुकाबला होता है। ऐसे आयोजनों में लोग एकत्रित होते हैं और आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। बिरहा दंगल में हंडिया जिला प्रयागराज निवासी लक्ष्मी यादव एवं सलील चंचल जिला जौनपुर के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। दोनों गायकों ने अपने संगीत से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। तालियां बजाकर लोग कलाकारों का उत्साहवर्द्धन करते रहे। इस मौके पर पूर्व प्रधान रा...