रामगढ़, जून 1 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी पंचायत भवन में रविवार को बिरसा हरित चेतना अभियान के तहत बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया लखनलाल महतो ने की। बैठक में वन के नहीं रहने से जन जीवन पर पड़ने वाले कुप्रभाव के बारे में विचार विमर्श किया गया। साथ ही वन के प्रति साकारात्मक सोच रखते हुए संरक्षण करने की बात कही गई। इसके साथ ही गांव के जलश्रोत संरक्षित करने और जंगल में आग लगने वाले नुकसान पर भी चर्चा की गई। बैठक में रंजीत कुमार, गणेश महतो, कुमेश्वर महतो, युगेश्वर महतो, राजू महतो, दिलीप राम, कामना कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...