धनबाद, मई 22 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। बिरसा हरित ग्राम योजना में और तेजी आएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था कायम की है। अब इमारती पौधे के साथ फलदार पौधे भी लगाए जाएंगे। इसके लिए अच्छी नस्ल के फलदार पौधे की खरीदारी की जाएगी। नर्सरी से पौधे की खरीदारी होगी। ग्रामीणों के बीच पौधे का वितरण किया जाएगा। आम, अमरूद, कटहल, नींबू व सहजन के पौधे की होगी खरीद: आम, अमरूद, कटहल और सहजन (ड्रम स्टीक) के पौधे की खरीद होगी। नर्सरी से पौधे खरीदे जाएगा। इसके लिए विभाग ने मानक भी तय कर दिया है। नेशनल हार्टिकल्चर से निबंधित नर्सरी से ही पौधे की खरीदारी होगी। अधिकतर कलम वाले (ग्राफटिंग) पौधे की खरीद की जाएगी। कलम वाले पौधे से कम समय में ही फल आ जाते हैं। बंजर व खाली पड़ी जमीन का होगा इस्तेमाल: बिरसा हरित ग्राम योजना के लिए खाली और बंजर भूमि का इस्तेमाल क...