बोकारो, मई 7 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल भारती के गठन के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु एक मतदान कक्ष की व्यवस्था की गई थी, जहां विद्यार्थी कतारबद्ध होकर वोट डालने पहुचे। मतगणना के बाद विजयी प्रतिनिधियों की घोषणा की गई। जल्द ही विद्यालय की छात्र समिति बाल भारती में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह ने कहा कि इस प्रकार के चुनावों से विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। चुनाव प्रक्रिया आचार्य हरि कृष्ण हलदर की देखरेख व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इसमें सभी आचार्य/दीदी की महत्वपूर्ण सहभागिता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...