बोकारो, नवम्बर 12 -- बिरसा मुंडा निःशुल्क विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को संस्था प्रभारियों व शिक्षकों ने संयुक्त बैठक की। जिसकी अध्यक्षता जोगेंद्र प्रसाद कुशवाहा व संचालन चन्द्रेश्वर ठाकुर ने की। स्कूल के संस्थापक सह सचिव परशुराम राम ने कहा स्कूल परिसर में 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस व भगवान बिरसा मुंडा जयंती धूम धाम से मनाया जाएगा। इस स्कूल में लगभग 75 छात्र-छात्राएं नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिसमें समाजसेवी के सहयोग से गरीब बचों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया जाता है। बैठक में हरिशंकर प्रसाद सोनी , ममता सिंह, गुड़िया देवी ,मीरा शर्मा विजय कुमार अजय कुमार अजय कुमार आदि शामिल रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...