रांची, दिसम्बर 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। शहीद बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय अखिल भारतीय समापन समारोह का आयोजन 14-15 दिसंबर को किया जाएगा। गुरुवार को सत्यभारती सभागार में पूर्व कुलपति डॉ. सत्यनारायण मुंडा, दीपक कुमार और विश्वेंबर मुंडा ने इसकी जानकारी दी। बताया पहले दिन 14 दिसंबर को आमसभा का आयोजन एलईबीबी हाई स्कूल, रांची में होगा। उद्घाटन पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. सत्यनारायण मुंडा और विशिष्ट अतिथि भानुमी सिंह उपस्थित रहेंगी। वक्ता के तौर पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के डॉ. मिथिलेश कुमार, बीआईटी सिंदरी के डॉ. बीएन राय और जादवपुर विश्वविद्यालय के डॉ. बुद्धदेव उरांव शामिल होंगे। दूसरे दिन 15 दिसंबर को एसडीसी सभागार में सेमिनार में सुबह 11 बजे से 'शहीद बिरसा मुंडा का जीवन-संघर्ष, आ...