बिजनौर, नवम्बर 15 -- कन्या इंटर कॉलेज में वनवासी हुतात्मा बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत बिरसा मुंडा की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद आदिवासी संस्कृति को दर्शाने वाली मनमोहक आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति हुई। जिसमें आयशा, गौरी और वंशिका ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया। छात्राओं सिमरन, भूमि, मीनाक्षी, राशि और जोया ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बिरसा मुंडा के संघर्ष, जनहित के संदेश और समाज सुधार के विचारों को सजीव मंचन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रेखा देवी, जॉली, सुषमा कुमारी, उषा रानी, सारिका, रीना यादव, अर्चना गुलाटी रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...