कानपुर, नवम्बर 15 -- सीएसजेएमयू में राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध सेवा समर्पण संस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा स्कूल ऑफ आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज के संयुक्त प्रयास से किया गया। मुख्य अतिथि वनवासी कल्याण आश्रम के सचिव अजीत शुक्ल ने बिरसा मुंडा के अमूल्य मूल्यों को सिखाया। अध्ययन, सेवा व समर्पण के प्रति प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, डॉ. उमेश पालीवाल और क्षेत्रीय नगरीय कार्य प्रमुख राज नारायण तिवारी ने विचार व्यक्त किए। मंचस्थ अतिथियों को प्रति कुलपति ने अंगवस्त्र एवं तुलसी पादप भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन स्कूल ऑफ आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज के सह-निदेशक डॉ मानस उपाध्याय ने किया। वनवासी कल्याण आश्रम से आए हुए बच्चों ने समूह ग...