नोएडा, नवम्बर 15 -- नोएडा। सेक्टर-91 में स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में समाज कल्याण विभाग द्वारा जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार द्वारा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता और स्वाभिमान की अलख जगाई थी। उनके संघर्ष और विचार आज भी समाज को प्रेरित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...