मुरादाबाद, नवम्बर 15 -- चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उनका एक भव्य चित्र बनाकर सम्मान दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर सुदेश कुमार भटनागर ने कहा कि बिरसा मुंडा त्याग और बलिदान के प्रतीक, जल, जंगल और जमीन के रक्षक तथा आदिवासी संस्कृति के महान लोकनायक थे। डॉ. नवनीत गोस्वामी के नेतृत्व में चित्र बनाने वाले छात्रों में अंश, वंश, ध्रुव, केशव आदि छात्र रहे। इस मौके पर शिक्षक राजीव कुमार पाठक, अनिल कुमार, मेजर शिवकुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...