रांची, अगस्त 9 -- रांची। बिरसा चौक पर शनिवार को विश्व आदिवासी मनाया गया। कटहल कोचा, सोलंकी, कल्याणपुर, महरा टोली, हटिया, लटमा, चंदाघांसी, गीतील पीढ़ी और हिनू टोला से सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में इसमें शामिल हुए। यहां सबसे पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। पेसा कानून व धर्मकोड लागू करने, भूमि बैंक रद्द करने की मांग रखी गई। मौके पर अजीत उरांव, सुरेश टोप्पो, निकोलस एक्का, दिनेश कच्छप, लाला कच्छप, कर्मा कमल लिंडा, विपिन खलखो, कार्तिक मुंडा, कार्तिक कच्छप, हनुक मुंडा, अरविंद उरांव सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...