मधुबनी, जुलाई 21 -- पंडौल, एक संवाददाता। बिरसायर गांव में एक दर्दनाक हादसे में रामबालक पासवान (39 वर्ष), पिता अवध पासवान की सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक रामबालक अपने आंगन में सो रहे थे, तभी किसी विषैले सांप ने डस लिया। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। गौरतलब है कि मृतक की पत्नी की मौत दो वर्ष पूर्व ही हो चुकी है। अब रामबालक की असामयि...