जमशेदपुर, अक्टूबर 5 -- बिरसानगर निवासी सौरभ सिंह का अपहरण कर पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार देर शाम की है। सौरभ ने बताया कि अभिषेक मुखी ने उसे फोन कर बुलाया और घर के पीछे से कार में जबरदस्ती उठाकर ले गया। उसके साथ कार में पप्पू, चीरन, अंकुश समेत दो अन्य युवक भी थे। सभी उसे कदमा लेकर गए और रास्ते में पिटाई की। कदमा में वह किसी तरह उनसे बचकर भागा और केडी फ्लैट में जाकर छिप गया। इसके बाद उसने परिजनों को संपर्क किया। मामले की शिकायत करने के लिए वह कदमा थाना गया, पर कदमा पुलिस ने यह कहकर शिकायत नहीं ली कि मामला बिरसानगर थाना क्षेत्र का है। जब वह बिरसानगर पहुंचा तो यहां भी पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया। सौरभ ने बताया कि आरोपियों ने उसका घर बेचने में मदद की थी, जिसमें कुछ रुपये आए थे। सभी उसी को लेकर रुपयों की मांग कर रहे थे...