जमशेदपुर, जून 7 -- टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने शुक्रवार को बिरसानगर में छापेमारी कर ई-टिकट कालाबाजारी के आरोप में देवनाथ महतो को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मोबाइल भी जब्त कर लिया। सूचना के अनुसार, देवनाथ महतो द्वारा मोबाइल से पर्सनल आईडी पर ई-टिकट बनाकर लोगों तक पहुंचाया जाता था। इससे आरपीएफ जवानों ने घात लगाकर पकड़ लिया। आरपीएफ पोस्ट में पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोबाइल द्वारा 35 ई-टिकट बनाकर दूसरों को देने की बात स्वीकार की। इससे पोस्ट में रेलवे एक्ट के तहत ई-टिकट कालाबाजारी का केस दर्ज करने के साथ आरपीएफ ने उसे जेल भेजेगी। मालूम हो कि पर्सनल आईडी से दूसरे का ई-टिकट बुक करने वालों के खिलाफ टाटानगर आरपीएफ 13 मई से औचक जांच अभियान चला रही है। ई-टिकट की कालाबाजारी रोकने का आदेश रेलवे बोर्ड से आया था। इससे आरपीएफ जवान सादे लिबास में ग्राहक बनकर...