दरभंगा, अक्टूबर 12 -- दरभंगा। बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी से ग्रेड आठ तक के विद्यार्थियों के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अभिभावकों एवं शिक्षकों के मध्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहार, अनुशासन एवं समग्र विकास पर विस्तृत चर्चा हुई। अभिभावकों ने विद्यालय में प्रारंभ की गई रोबोटिक्स प्रयोगशाला तथा विभिन्न विषयों पर आधारित शैक्षणिक क्लबों की पहल की विशेष सराहना की। इस अवसर पर चेयरपर्सन निर्मला शर्मा, निखिल कुमार (विद्यालय प्रभारी), अमित कुमार (अकादमिक हेड) आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...