दरभंगा, मई 30 -- दरभंगा। बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा में तीन दिवसीय समर कैंप 2025 का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। उद्घाटन, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या प्रियंका रॉय, शैक्षणिक प्रमुख अमित कुमार, विद्यालय प्रभारी निखिल कुमार तथा सीसीए इंचार्ज अंशु की उपस्थिति में हुआ। प्री-प्राइमरी कोऑर्डिनेटर चंद्राणी व मोना की भी सक्रिय भागीदारी रही। तीन दिवसीय इस समर कैंप में प्री-प्राइमरी कक्षा से लेकर ग्रेड 10 तक के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में विद्यार्थियों के लिए जुम्बा, योग, नृत्य, कला एवं शिल्प, बिना आग के खाना बनाना, पॉटरी मेकिंग, टग ऑफ वॉर, खो-खो तथा थ्रो बॉल जैसी गतिविधियां हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...