कोडरमा, मई 25 -- झुमरी तिलैया। शहर के अड्डी बंगला रोड स्थित बिरला ऑप्स पेंट गैलरी का उद्घाटन शनिवार को बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने किया। इस दौरान शोरुम के संचालक राजन भदानी ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। मौके पर मुख्य अतिथि अमित यादव ने कहा कि इस तरह का शोरुम यहां खुलने से ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी। दुकान के संचालक राजन भदानी ने कहा कि बिरला पेंट दूसरे कंपनी से कम दामों में बेहतर चीज देगी। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को 20 लीटर की पेंट में दो लीटर फ्री मिलेगी। वही कंपनी के आरएसएस हिमांशु सिंह आर्य ने बताया कि इसमें करीब 2300 से ज्यादा कलर का प्रोडक्ट है। साथी दूसरे कंपनी से ज्यादा बेनिफिट है। मौके पर ग्रिजली विद्यालय के निर्देशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, कृष्णा ब्रह्मपुरिया, विशाल भदानी, मुकेश कुमार, सुनीता भदानी समेत कई लोग मौजूद थे...