गोरखपुर, मई 22 -- गोरखपुर। निज संवाददाता खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को मोहद्दीपुर में मुरादाबाद बिरयानी दुकान में छापा मारा। बिरयानी में हानिकारक रंगों की जांच के लिए नमूना लिया गया, जबकि सफाई में कमी मिलने पर सुधार के लिए नोटिस दिया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग से किसी ने मुरादाबाद बिरयानी दुकान पर मिलावट व खराब खाद्य सामग्री बेचे जाने की शिकायत की थी। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने गुरुवार को छापा मारा। जांच रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि होगी तो कार्रवाई की जाएगी। टीम में श्रीनिवास, नागेंद्र चौधरी, आभा शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...