गिरडीह, नवम्बर 12 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के 2 हाई स्कूल पलौंजिया स्टेडियम में सोमवार को सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ संदीप मद्धेशिया ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर विधायक महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं एवं बधाई दी। महोत्सव के तहत खेले गए पहले मैच में नेहरु युवा क्लब अरारी और यूथ क्लब जनता जरीडीह की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। खिलाड़ियों में जोश और उत्साह का माहौल रहा। इस अवसर पर विधायक महतो ने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। खेल भावना से ओत-प्रोत होकर युवा अपने जीवन में अनुशासन और टीम भावना को अपनाएं। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव...