गिरडीह, जून 6 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड की चोंगाखार पंचायत अंतर्गत ग्राम करमा में करमा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने बुधवार को अनियमितता का आरोप लगाते हुए काम रुकवा दिया था। बावजूद संवेदक ने बुधवार रात में पुल के स्लैब की ढलाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप था कि मिक्सचर मशीन में मात्रा से कम सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है एवं मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग हो रहा है। ग्रामीणों की मांग थी कि कनीय अभियंता की उपस्थिति में पुल की ढलाई की जाए। मुंशी प्रदीप यादव से काम को रोकने का आग्रह किया गया था, इसके बावजूद मुंशी ने रातों रात पुल के स्लैब की ढलाई कर दी। जिससे ग्रामीणों में रोष है। इस सम्बंध में जेइ विजय यादव से बात करने के लिए उनके मोबाइल पर रिंग किा गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...