गिरडीह, अगस्त 1 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बलगो निवासी राजकुमार तुरी के बेटा एवं बेटी को गुरुवार रात एक विषधर सांप ने डस लिया। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को सदर अस्पताल ले गए जहां एक घंटे के बाद 13 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई, वहीं 16 वर्षीय बेटी शीतल कुमारी की दूसरे दिन शुक्रवार सुबह मौत हो गई। जानकारी देते हुए बलगो मुखिया प्रतिनिधि दीपक दास ने बताया कि गुरुवार रात में खाना खाने के बाद सभी सो रहे थे। राजकुमार के दोनों बेटा-बेटी एक ही चौकी पर सोए हुए थे। तभी करैत सांप बिस्तर पर रेंगते हुए चढ़ गया और दोनों को डस लिया। बताया कि मृतक के पिता शहर में मजदूरी करते हैं। उन्हें एक बेटी एवं दो बेटा था। घटना से पूरे गांव में शोक है एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही उप प्रमुख शेखर सुमन सदर अस्पताल ...