बोकारो, जून 4 -- बालीडीह ओपी क्षेत्र के सांभवी पेट्रोल पंप के प्रतिनिधि से मारपीट का मामला सामने आया है, जो पंप के सीसीटीवी फुटेज में कैद है। इस संबंध में पंप के संजय पाठक ने ओपी पुलिस को लिखित शिकायत किया है।शिकायत के अनुसार मंगलवार सुबह कुछ युवक पंप में आकर पेट्रोल लेने के लिए वाहन गलत तरीके से लगाया। जब उन्हें वाहन सही तरीके से लगाने को कहा गया, तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसकी शिकायत ओपी में की गई। ओपी से लौटे तो वाहन चालक अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट किया। इस बीच ओपी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन युवकों को साथ ले गई। थाना प्रभारी आनंद आजाद के कहा कि मामला सामने आया है, जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...