भागलपुर, मई 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के समीप महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक टॉयलेट का ऑनलाइन उद्घाटन गुरुवार को पटना से किया गया। उद्घाटन शाम करीब 4.30 बजे हुआ। टॉयलेट का उद्घाटन तो कर दिया गया, लेकिन टॉयलटे तक पहुंचने के लिए सीढ़ी की व्यवस्था नहीं की गई है। उद्घाटन के आधा घंटा बाद शाम करीब पांच बजे टॉयलेट का पाइप निकालकर वहां कुछ लोगों ने चार पहिया और दो पहिया वाहन धोना शुरू कर दिया। यह क्रम लगातार देर शाम तक चलता रहा। इस बाबत नगर निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि पटना से ही पिंक टॉयलेट का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। अब शुक्रवार को टॉयलेट तक पहुंचने को सीढ़ी की व्यवस्था करा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...