संभल, नवम्बर 16 -- संभल। जनपद के कैलादेवी थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का खुला खेल लगातार लोगों की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है। गांव-गांव सक्रिय ये झोलाछाप बिना योग्यता और चिकित्सा ज्ञान के रोगियों को दवाइयां देकर इलाज का दावा कर रहे हैं, जिससे कई लोगों की हालत गंभीर होने के मामले सामने आते रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार विभागों की अनदेखी के चलते ऐसे झोलाछापों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और उनकी संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि झोलाछापों के खिलाफ विभाग नियमित कार्रवाई कर रहा है और जहां शिकायतें मिलती हैं। वहां तुरंत टीम भेजकर जांच कराई जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कार्रवाई और सख़्त हो तो क्षेत्र...