अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मौसम फिर बदल गया है। आसमान में बादल उमड़ घुमड़ तो रहे हैं मगर बिना बारिश किए ही लौट जा रहे हैं। बीते तीन दिनों से चल मौसम के इस आंख मिचौली के मिजाज से केवल उमस में कमी हुई है। पानी की बारिश न होने से किसान परेशान हैं। बीते कुछ दिनों की तरह सोमवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा। सुबह से दोपहर तक आसमान में काले और घने बादल घुमड़ते रहे। बारिश जैसा मौसम बनाने के बाद भी बादल बिना बादल के लौट गए। कहीं कहीं हल्की तो कहीं केवल बूंदाबांदी हुई। आसमान में बादलों के घेरे से गर्मी और उमस कम हुई। शाम को आसमान में बादल घने हो गए और अंधेरा हो गया। हवा भी मंद हो गई। इससे तेज गर्मी और उमस हुई। मौसम का सुहाना तल्ख मिजाज शाम तक कायम रहा। वहीं मौसम का फेरबदल जारी रहेगा। मंगलवार से फिर मौसम बदल सकता है। मौसम विभा...