बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में रविवार को पानी भरे गड्ढे में डूबकर मासूम बच्ची की मौत हो गयी। मृतका मिट्ठू राम की 20 माह की पुत्र करिश्मा कुमारी है। परिजनों ने बताया कि वह घर के पास ही अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान पास के ही पानी भरे गड्ढे में गिर गयी। कुछ देर बाद परिजन उसे खोजने लगे। साथ में खेल रहे अन्य बच्चों से पता चला कि वह गड्ढे में गिर गयी है। ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...