बिहारशरीफ, जून 30 -- बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के अमावां गांव में बेटी को ससुराल पहुंचाने गये अधेड़ को को दामाद ने लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। जख्मी पटना जिला के खाजकला थाना क्षेत्र के बंडरिया निवासी मुन्ना प्रसाद को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने बताया कि उनकी पुत्री मोनी की शादी वर्ष 2021 में अमावां गांव के राहुल कुमार के साथ हुई थी। कुछ दिन सब ठीक चला। इसके बाद ससुराल के लोग बाइक व दो लाख रुपये की मांग करने लगे। बेटी के साथ मारपीट करने लगे। सोमवार को उसे अमावां पहुंचाने गये तो परिवार के सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...