बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- बिन्द, निज संवाददाता। चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासन कार्रवाई में जुट गया है। बीडीओ जफरुद्दीन के नेतृत्व में सोमवार को नेताओं के बैनर-पोस्टर व होर्डिंग उतारने का काम शुरू कर दिया। बिन्द बस पड़ा, फोरलेन चौक व बाजार में लगे पोस्टरों को हटा दिया गया। बीडीओ ने कहा कि सभी पंचायतों का भ्रमण कर यह कार्रवाई की जाएगी। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अभियान में सीओ रामायण कुमार, थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, पुलिस बल व कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...