लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ। वर्ष 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी बिनोद कुमार सिंह को डीजी पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है। वह अभी एडीजी क्राइम के पद पर तैनात है। सोमवार को हुई डीपीसी में उन्हें प्रोन्नति देने पर सहमति बनी थी। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद उनकी फाइल राज्यपाल के यहां गई। राज्यपाल से स्वीकृति मिलने पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बिनोद कुमार सिंह को डीजी पद पर प्रोन्नत करने का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया है। बिनोद कुमार सिंह की तैनाती के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...